मेरी सबसे अपील

सब लोगो से मेरी अपील है की

यदी आपने कभी भी सिगरेट नहिं पी है, और टेस्ट करने का सोच रहे है तो STOP!!!!!!!!!!!

ऐसा करने से कन्ट्रोल रखना मुश्किल हो जाता है। अकेलेपन में यदी आप एक बार सिगरेट पीते है, तो दुसरी बार फिर से अकेलापन आने पर आप फिर से पीते है। और यदी कोई बडा अकेलापन आ गया, तो आप को आदत लग जाती है। ईसके लिए सिर्फ एक घंटा काफी होता है।

सिगरेट ईतनी खराब चीज है, जो आपको अपने चंगुल में बुरी तरह फंसा लेती है। फिर छोडना मुश्किल हो जाता है।

मेरे सभी ब्लोगपोस्ट पढने के लिए "End" बटन दबाईए।

रविवार, 28 अगस्त 2011

जवानी किसे कहते है।

लोग मानते है की, सिगरेट पीना जवानी और मर्दानगी की निशानी होती है। लेकीन यह बात सरासर गलत है।

सिगरेट का जवानी से कोई नाता नहिं है। यद्यपि(Though) मै तो ऐसा कहता हुं की,

१) जिसने सिगरेट नहिं पीया, वह खुशनसीब है।
२) जो पी रहा है, वह सबसे बडा कमनसीब है।
३) लेकीन जिसने छोड दिया, वो ही बहादूर सच्चा जवान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें